सुखनिया व सिजलोरी जंगल से हटायी गयी 42 अवैध झोंपड़ियां
चांदन : प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत सुखनियां व सिलजोरी जंगल में बनाये गये अवैध झोपड़ियों को सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों ने चांदन पुलिस के सहयोग से हटा दिया. इस क्रम में कुल 42 अवैध झोपडि़यां हटा कर जंगल व वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया. इस अभियान में कटोरिया रेंजर मो जुनेद […]
चांदन : प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत सुखनियां व सिलजोरी जंगल में बनाये गये अवैध झोपड़ियों को सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों ने चांदन पुलिस के सहयोग से हटा दिया. इस क्रम में कुल 42 अवैध झोपडि़यां हटा कर जंगल व वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया. इस अभियान में कटोरिया रेंजर मो जुनेद अली, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, चांदन फोरेस्टर राजेश कुमार, कटोरिया फोरेस्टर धनलाल गिरी, वनकर्मी तेजनारायण यादव, लक्ष्मी राउत, पवन कुमार,
नेपाल यादव, हदीश आलम, सुधीर कुमार सिंह, अविनाश कुमार, राजीव रंजन आदि शामिल थे. कटोरिया रेंजर ने बताया कि कटोरिया व सिमुलतला क्षेत्र के खैरा व पुझार जाति के लोगों द्वारा जंगल में अवैध ढंग से झोपडि़यां बना दी गयी थी. दो दिनों पहले इन झोपडि़यों को हिदायत देकर हटाया गया था. लेकिन पुन: वहां पर जबरन झोपड़ी बनायी जा रही थी. चांदन पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया गया. इस संबंध में वन अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.