बांका में संजय यादव के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

गोड्डा के पूर्व विधायक के खिलाफ रंगदारी मामले में कसा शिकंजा गोड्डा एसपी ने पूर्व विधायक के अंगरक्षक को किया निलंबित संजय यादव ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में दिया आवेदन भागलपुर/बांका : बांका में जय माता दी कंस्ट्रक्शन से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:37 AM

गोड्डा के पूर्व विधायक के खिलाफ रंगदारी मामले में कसा शिकंजा

गोड्डा एसपी ने पूर्व विधायक के अंगरक्षक को किया निलंबित
संजय यादव ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में दिया आवेदन
भागलपुर/बांका : बांका में जय माता दी कंस्ट्रक्शन से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की मुश्किलें और बढ़नेवाली हैं. पुलिस और शिकंजा कसने की तैयारी में है. बांका पुलिस ने पूर्व विधायक के घर पर इश्तेहार चिपका दिया है. दूसरी तरफ गोड्डा एसपी ने पूर्व विधायक के अंगरक्षक को निलंबित कर दिया है. इधर पूर्व विधायक ने बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र मिश्रा की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है.
बांका/बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार न्यायालय मुख्य दंडाधिकारी बांका के आदेश पर बुधवार को गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व उनके भतीजा जामुन यादव के पैतृक आवास पर आत्मसमर्पण करने के लिए एक इश्तेहार चिपकाया गया. एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज पासवान व केस के अनुसंधानकर्ता जयराम मिश्रा सहित भारी पुलिस बल दोपहर बाद पूर्व विधायक के ढाका मोड़ स्थित पैतृक आवास व पूर्व विधायक के भतीजा ढाका गांव निवासी जामुन यादव के पैतृक आवास पर पहुंचे. पुलिस ने इश्तेहार चिपका
बांका में संजय यादव…
कर 24 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने का आदेश जारी किया है. पुलिस ने इश्तेहार चिपकाने के दौरान पूर्व विधायक के पशुपालक महगामा गांव निवासी ताला मुर्मू एवं ढाका गांव निवासी जयनेंद्र यादव का गवाह के तौर पर हस्ताक्षर भी कराया गया. इस संबंध में एसपी ने बताया है कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
कुछ जगहों पर मिल रहा लोकेशन, छापेमारी जारी
पूर्व विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को संजय यादव के कुछ जगहों पर होने की गुप्त सूचना मिली है. पता चला है कि उनका लोकेशन एक जगह पर स्थिर नहीं रह रहा. जहां भी उसका लोकेशन पता चल रहा पुलिस वहां पहुंच कर छापेमारी कर रही है. पुलिस की दबिश को देखते हुए पूर्व विधायक के कोर्ट में सरेंडर किये जाने की भी चर्चा होने लगी है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के बाद बांका स्थित बालू ठेका कंपनी महादेव इंक्लेव ने भी संजय यादव और उसके रिश्तेदारों पर रंगदारी मांगे जाने, मारपीट करने को लेकर पहले ही केस दर्ज कराने की बात कही है. कोर्ट ने संजय यादव के अलावा जामुन यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
अंगरक्षक निलंबित
गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव के अंगरक्षक को गोड्डा एसपी हरि चौहान ने निलंबित कर दिया है. उक्त जानकारी बांका एसपी राजीव रंजन ने दी. पूर्व विधायक को झारखंड पुलिस के द्वारा अंगरक्षक मिला हुआ था. पूर्व विधायक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बांका ने गोड्डा एसपी से अंगरक्षक के बारे में जानकारी मांगी थी. मामले में गोड्डा एसपी ने जांच का आदेश दिया था. अंगरक्षक द्वारा जानकारी नहीं दिये जाने पर गोड्डा एसपी ने अंगरक्षक को निलंबित कर दिया है.
बांका सीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही फरार हैं पूर्व विधायक
इधर, फर्जी चलान पर बालू उठाव का आरोप

Next Article

Exit mobile version