आंधी से सड़क पर गिरा बिजली का पोल
कटोरिया : प्रखंड के मालबथान-जमदाहा मार्ग पर जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव के निकट दो दिनों पहले आयी तेज आंधी के कारण बिजली का पोल सड़क पर ही गिर गया है. सड़क पर पोल गिरे दो दिनों बाद भी अब तक विभाग के अधिकारियों या कर्मियों की नजर इस पर नहीं पड़ी है. जबकि इस […]
कटोरिया : प्रखंड के मालबथान-जमदाहा मार्ग पर जमदाहा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव के निकट दो दिनों पहले आयी तेज आंधी के कारण बिजली का पोल सड़क पर ही गिर गया है. सड़क पर पोल गिरे दो दिनों बाद भी अब तक विभाग के अधिकारियों या कर्मियों की नजर इस पर नहीं पड़ी है. जबकि इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना तो करना पड़ ही रहा है. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी पिछले तीन दिनों से ठप है. मालबथान व आसपास के गांवों के लोग गंभीर बिजली संकट से जूझने को विवश हैं. क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र बिजली सेवा बहाल कराने की मांग की है.