अवैध उठाव के खिलाफ बालू घाटों पर छापेमारी

पुलिस छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप बेलहर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बडुआ नदी के दर्जनों घाटों पर हो रहे अवैध बालू उठाव को लेकर बेलहर पुलिस द्वारा गुरुवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी करने से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुमरसार, बघुनिया एवं मटिहानी घाट का ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 5:41 AM

पुलिस छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप

बेलहर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बडुआ नदी के दर्जनों घाटों पर हो रहे अवैध बालू उठाव को लेकर बेलहर पुलिस द्वारा गुरुवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी करने से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुमरसार, बघुनिया एवं मटिहानी घाट का ही विभाग द्वारा बालू उठाव का लाइसेंस राजस्थानी संवेदक को दिया गया है. जिसके द्वारा स्थानीय लोगों को पेटी कांटेक्ट पर रख कर बालू घाट चलाया जा रहा है. लेकिन इसके अलावा थाना क्षेत्र के खरवा, केरबार,
मथुरा, मंझलि आदि अनेकों घाटों से स्थानीय ट्रैक्टर द्वारा बालू माफिया की संलिप्तता से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिससे सरकार की लाखों रुपये का राजस्व की चोरी हो रही है. इस पर बेलहर पुलिस द्वारा उपर्युक्त सभी घाटों पर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस की छापेमारी की आहट को समझकर सभी बालू माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल हो गये. पुलिस की कार्यवाही से भले ही कुछ दिन के लिए बालू की चोरी रुकेगी लेकिन बालू माफिया की बढ़ती दबिश से क्षेत्र के नदियों का दोहन लगातार जारी है. इस पर न तो स्थानीय प्रशासन और न ही खनन विभाग द्वारा रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है. बालू की चोरी तथा इसका अवैध खनन से क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना हुआ रहता है क्योंकि बालू के अवैध उठाव में कई माफिया ग्रुप काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version