दो घायल, चालक रेफर
दुर्घटना. शिवलोक में गार्डवाल से टकरायी बाइक कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर गार्डवाल से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें दो लोग जख्मी हो गये एक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के शिवलोक मोड़ पर सोमवार की सुबह गार्डवाल से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना […]
दुर्घटना. शिवलोक में गार्डवाल से टकरायी बाइक
कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर गार्डवाल से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें दो लोग जख्मी हो गये एक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के शिवलोक मोड़ पर सोमवार की सुबह गार्डवाल से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो चचेरा भाई जख्मी हो गये. जख्मी राजेश यादव (28वर्ष) पिता ठाकुर यादव ग्राम पुतरिया व उसके चचेरा भाई महेश यादव (22वर्ष) पिता राजेंद्र यादव ग्राम पुतरिया को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सक डा दीपक भगत ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. बाइक चालक राजेश यादव का बायां पैर की हड्डी टूट गयी है. उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वासिनी पंचायत के पुतरिया गांव निवासी राजेश यादव अपने चचेरा भाई महेश यादव के साथ बाइक द्वारा सुल्तानगंज से बाबाधाम की पूजा-अर्चना के लिये घर से निकले थे. गंगाजल भरने सुल्तानगंज जाने के क्रम में शिवलोक के निकट सवा लाख बाबा मंदिर के आगे मोड़ पर सामने से दो ट्रक ओवरटेक करते हुए स्पीड से आ रही थी. ट्रक की चपेट में आने से बचने के दौरान बाइक सड़क किनारे के गार्डवाल से टकरा गयी. घटना की सूचना के बाद जख्मी युवकों के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे.