शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, आधा दर्जन नामजद
धोरैया : शादी की नियत से लड़की के अपहरण मामले में घसिया ग्राम निवासी लड़की के पिता ने धोरैया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के चाड़ा महेशलिट्टी गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल उर्फ छोटू, अजीत कुमार, आनंदी मंडल, धर्मेंद्र की मां, भाई व भाभी को […]
धोरैया : शादी की नियत से लड़की के अपहरण मामले में घसिया ग्राम निवासी लड़की के पिता ने धोरैया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के चाड़ा महेशलिट्टी गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल उर्फ छोटू, अजीत कुमार, आनंदी मंडल, धर्मेंद्र की मां, भाई व भाभी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सूचक ने कहा है कि उसकी नावालिक पुत्री गत 11 मई को दिन में धोरैया बाजार के लिये निकली थी, जो वापस घर नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद भी कोई अता पता नहीं चला. कहा गया है कि साजिश के तहत शादी की नियत से आरोपियों ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.