शव पहुंचते मचा कोहराम दुखद. सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत
सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत मोकामा के मौर स्थित ट्रेनिंग कैंप के निकट हो गयी. बुधवार की शाम शव भरथनतरी गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. चांदन : चांदन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के भरथनतरी गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद मंडल के 22 वर्षीय पुत्र सह सीआरपीएफ जवान अजय मंडल की संदेहास्पद स्थिति में […]
सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत मोकामा के मौर स्थित ट्रेनिंग कैंप के निकट हो गयी. बुधवार की शाम शव भरथनतरी गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.
चांदन : चांदन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के भरथनतरी गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद मंडल के 22 वर्षीय पुत्र सह सीआरपीएफ जवान अजय मंडल की संदेहास्पद स्थिति में मौत बुधवार सुबह मोकामा के मौर स्थित ट्रेनिंग कैंप के निकट हो गयी. बुधवार की शाम करीब सात बजे जैसे ही सीआरपीएफ के अधिकारी जवान अजय मंडल का शव लेकर भरथनतरी गांव पहुंचे, परिजनों में कोहराम मच गया. दिवंगत जवान की मां मंजू देवी, पिता सुरेंद्र मंडल, भाई विजय कुमार मंडल, बहन संजू देवी, दादा रघुनाथ मंडल, दादी पारो देवी की चित्कार व दहाड़ सुन उपस्थित सैकड़ों लोगों की आंखें छलछला गयी.
शव लेकर पहुंचे सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शिवबालक प्रसाद यादव ने पीडि़त परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिये पचास हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की. प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन सीपीएल के मशहूर क्रिकेटर अजय मंडल का सीआरपीएफ में करीब तीन महीना पहले चयन हुआ था. अजय के चयन पर क्षेत्र के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. वह मोकामा के मौर स्थित सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था. बुधवार की सुबह मौर स्टेशन के समीप रेल पटरी के किनारे अजय का शव बरामद किया गया. अजय की मौत दुर्घटना में हुई है या उसकी हत्या की गयी है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
खिलाडि़यों ने दी श्रद्धांजलि
सीआरपीएफ जवान सह क्रिकेटर अजय मंडल की मौत की खबर से चांदन एवं आसपास के क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हैं. बुधवार की शाम चांदन हाईस्कूल के मैदान पर क्रिकेट खिलाडि़यों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा. ईश्वर से उसकी आत्मा की शांति एवं पीडि़त परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना भी की. मौके पर सीपीएल के अध्यक्ष विक्रम कुमार दूबे, प्रिंस प्रकाश मोदी, सरफुद्यीन अंसारी, आसीन अंसारी आदि मौजूद थे. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इसमें प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, जिला पार्षद निशा शालनी, उपप्रमुख संगीता कुमारी, मुखिया नरेश पंडित, छोटन मंडल, पंसस चंद्रेश्वरी दास, सरपंच विद्या देवी, भगवान दास, लीलाधर यादव, जयप्रकाश कुशवाहा आदि शामिल हैं.