सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल
चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो लोग घायल हो गये. पांडेयडीह जंगल के समीप बोलेरो के धक्के से वार्ड नंबर बारह गादी तुरी टोला निवासी फूलो देवी (26वर्ष) बुरी तरह से जख्मी हो गयी. फूलो देवी देवघर की गाड़ी पकड़ने के […]
चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो लोग घायल हो गये. पांडेयडीह जंगल के समीप बोलेरो के धक्के से वार्ड नंबर बारह गादी तुरी टोला निवासी फूलो देवी (26वर्ष) बुरी तरह से जख्मी हो गयी. फूलो देवी देवघर की गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी.
तभी वह अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आ गयी. चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. इधर तुर्की मोड़ के निकट बाइक दुर्घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव निवासी कपिल दास (25वर्ष) बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार चांदन पीएचसी में कराया गया.
चापाकल से टकरायी स्कॉर्पिओ
कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर सिलजोरी मोड़ के निकट देवघर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पिओ सड़क किनारे स्थित चापाकल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चापाकल से टक्कर के बाद उक्त स्कॉर्पिओ बिजली पोल से भी जा टकरायी. दुर्घटना के बाद गाड़ी के चालक व सवार सभी लोग गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकले. घटना की सूचना के बाद अवर निरीक्षक चंदन कुमार दूबे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पिओ को कब्जे में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार जिला के मिर्चाबाड़ी गांव के श्रद्धालुओं का दल सुल्तानगंज से बाबाधाम की पूजा-अर्चना व मुंडन करा कर वापस घर लौटने के क्रम में यह दुर्घटना घटी.