लोग परेशान गंदगी के बीच जी रहे जिंदगी

वार्ड नंबर नौ व 10 में अवैध कबाड़ीखाना का संचालन किया जा रहा है. बांका : एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व आस-पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रहने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के मनमानी की वजह से स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 5:09 AM

वार्ड नंबर नौ व 10 में अवैध कबाड़ीखाना का संचालन किया जा रहा है.

बांका : एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व आस-पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रहने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के मनमानी की वजह से स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ रही है. ऐसा ही एक वाक्या शहर के वार्ड नंबर नौ व 10 करहरिया रोड के सीमा पर अवैध रूप से चल रहे कबाड़ीखाना को हटाने की गुहार स्थानीय मुहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर लगायी है. मुहल्लेवासियों ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है
कि करहरिया होते हुए पुलिस लाइन में निकलने वाले मुख्य मार्ग जो प्राय: शिवाजी चौक जाम रहने की वजह से वायपास के रूप में शहरवासियों के द्वारा उपयोग में लाया जाता है. लेकिन उक्त कबाड़ीखाना के कचरे व समान सड़क तक फैले होने के वजह से यह मार्ग हमेशा बाधित ही रहता है. जिससे हमेशा उक्त स्थल पर जाम की समस्या बनी रहती है.
कबाड़ीखाना के संचालक मो शहवाज के द्वारा कवाड़ी खाना के माध्यम से पूरे मुहल्ले में गंदगी फैलाई गयी है. जिससे मुहल्लेवासियों को कई प्रकार की बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है.
वहीं मुहल्लेवासियो ने आवेदन में यह भी कहा है कि भारतीय दंड प्रकिया संहिता की धारा 133 में भी इस बात का जिक्र है कि किसी भी व्यापार का संचालन वैसे स्थानों पर नहीं हो सकता है जिसके संचालन से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य व शारिरीक रूप से क्षति पहुंचे. मुख्य आवेदनकर्ता अक्षय मुकूल ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को दी है.

Next Article

Exit mobile version