दो ट्रैक्टर के बीच ओवरटेक के दौरान बाइक चालक की मौत
ट्रैक्टर पलटने से दब गया युवक धोरैया : धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर चंदाडीह गांव के समीप दो ट्रैक्टर के बीच ओवरटेक के दौरान एक ट्रैक्टर के पलटने से उसमें दबकर एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक बाराहाट थाना क्षेत्र के घोसपुर गांव निवासी जीवन पासवान 16 वर्ष पिता रामरुप पासवान […]
ट्रैक्टर पलटने से दब गया युवक
धोरैया : धोरैया-पुनसिया मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर चंदाडीह गांव के समीप दो ट्रैक्टर के बीच ओवरटेक के दौरान एक ट्रैक्टर के पलटने से उसमें दबकर एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक बाराहाट थाना क्षेत्र के घोसपुर गांव निवासी जीवन पासवान 16 वर्ष पिता रामरुप पासवान बताया जाता है़. जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से धोरैया थाना क्षेत्र के जोकी गांव स्थित अपना ननिहाल जा रहा था. रास्ते में दो ट्रैक्टर एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रैक्टर पलट गया.
तभी बगल से गुजर रहा बाइक सवार युवक ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इस बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है.