20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व रसीद कटाने में नहीं होगी परेशानी

जमाबंदी काे कंप्यूटरीकृत करने का काम शुरू राजस्व रसीद कटाने की प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन कर दी जायेगी. इससे जमीन संबंधी सभी त्रुटियों को दूर िकया जा सकेगा. बांका : जमीन मालिकों को अब राजस्व रसीद कटाने में झंझट नहीं होगी. रसीद काटने की प्रक्रिया अब जल्द ही ऑनलाइन होने जा रही है. इसके लिए […]

जमाबंदी काे कंप्यूटरीकृत करने का काम शुरू

राजस्व रसीद कटाने की प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन कर दी जायेगी. इससे जमीन संबंधी सभी त्रुटियों को दूर िकया जा सकेगा.
बांका : जमीन मालिकों को अब राजस्व रसीद कटाने में झंझट नहीं होगी. रसीद काटने की प्रक्रिया अब जल्द ही ऑनलाइन होने जा रही है. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला राजस्व विभाग ने सभी अंचलों के रजिस्टर टू की जमीनों को कंप्यूटराइजेशन करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में बांका अंचल का कार्य प्रारंभ हो चुका है़ जानकारी के मुताबिक बांका अंचल के अधीन समस्त जमाबंदी को कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है़
इससे आम लोगों को जमीन संबंधित सभी कार्य अब ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान बना दिया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालय के अंचल में ऑनलाइन रसीद सहित अन्य कार्य को जन उपयोगी बनाया जायेगा़
बीते कई दिनों से बांका अंचल के सभी जमाबंदी को कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है़ इनमें जमीन मालिक का नाम, खाता, खसरा, चौहद्दी सहित तमाम जानकारियां अपलोड की जा रही है. 15 अगस्त तक रजिस्टर टू को कंप्यूटर में अपलोड करने का लक्ष्य तय किया गया है़
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले भर के जमीन संबंधी सभी कार्य अब ऑनलाइन होंगे. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है़ प्रथम चरण में बांका अंचल का कार्य पूरा किया जा रहा है़ चरणबद्ध तरीके से सभी अंचलों के कार्य को निष्पादित किया जाएगा़ जमीन का दस्तावेज कंप्यूटरीकृत होने से आम लोगों को जमीन की रसीद सहित अन्य कागजात ऑनलाइन प्रक्रिया से प्राप्त होने लगेगी़
ब्रजेश कुमार, डीसीएलआर, बांका
हवाई सर्वे से तैयार होगा हालिया नक्शा
रजिस्टर टू कंप्यूटराइजेशन के बाद जिले की सभी जमीन का हवाई सर्वेक्षण होगा. जमीन का हवाई सर्वेक्षण के बाद हालिया नक्शा तैयार होगा. उक्त नक्शा के आधार पर ही जमीन दाता की वास्तविक जमीन कंप्यूटर पर अपलोड होगी़ इसके बाद जमीन दाता ऑनलाइन जमीन का रसीद व नक्शा प्राप्त कर सकेंगे. इतना ही नहीं अब दाखिल-खारिज को भी सीधे ऑनलाइन प्रक्रिया से पूर्ण किया जायेगा़ हवाई सर्वेक्षण के लिए राजस्व कर्मी हलकावार जमीन दाता के जमीन की मेड़ पर चूना लगाएंगे़ ताकि हवाई सर्वेक्षण के दौरान जमीन का सही तसवीर ली जा सके.
सर्वप्रथम बांका में मिलेगी ऑनलाइन रसीद
समाहरणालय सभागार में कर्मचारी इस दिशा में तीव्र गति कंप्यूटर ऑपरेटर के सहयोग से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं. जमाबंदी ऑनलाइन होने के पश्चात ही सर्वप्रथम बांका में ऑनलाइन रसीद प्राप्ति की सुविधा प्रदान कर दी जायेगी़ बांका अंचल के बाद अमरपुर व क्रमश: सभी अंचलों की जमाबंदी कंप्यूटर में अपलोड होगी़ इससे कई प्रकार की समस्याओं का निदान होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें