धोरैया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर धोरैया बाजार स्थित काली मंदिर के पास से एक बाइक सवार कारोबारी युवक को 6 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. धराया गया कारोबारी धोरैया निवासी प्रवीण कुमार आनंद बताया जाता है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में थाना के अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी ने दलबल के सहयोग से बाइक सवार कारोबारी को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है. इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारोबारी युवक को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है. हत्या मामले में चार्जशीट न्यायालय में समर्पित करने का निर्देश बांका.जिला स्तरीय अनुश्रवण व सतर्कता समिति की द्वितीय बैठक डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी, एसडीपीओ, नोडल पदाधिकारी (अत्याचार निवारण) व अन्य सदस्य प्रमुख रुप से शामिल हुए. बैठक में कुल 40 मामलों के 42 पीड़ितों को चर्चा के लिए समिति के समक्ष रखा गया. हत्या के तीन मामलों में न्यायालय में चार्जशीट जल्दी से जल्दी समर्पित करने का निर्देश दिया. तीन हत्या के केस में विशेष लोक अभियोजक को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिये निर्देश दिया गया. सभी अंतिम प्रपत्र प्राप्त मामलों को जिला पदाधिकारी से संचिका निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया. द्वितीय किस्त के मुआवजा भुगतान लंबित 33 मामलों में आरोप पत्र को अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया. मुआवजा का भुगतान ससमय किया जा सके. पोर्टल पर दर्ज सभी मामलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. अनुसूचित जाति आवासीय (बालिका) विद्यालय, चपरी, धोरैया और अनुसूचित जनजाति आवासीय (बालक-बालिका) विद्यालय तारकुरा, चांदन में नजदीकी थानों को लगातार भ्रमणशील व पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है