22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

64 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

धोरैया. थाना क्षेत्र के करहरिया मदरसा के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर 64 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाइक को जब्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. धराया कारोबारी रजौन थाना क्षेत्र के असमानीचक गांव निवासी शिशु पासवान बताया जाता है, वहीं एक अन्य कारोबारी एक बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. जानकारी देते हुए धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में थाना के अवर निरीक्षक छोटू कुमार ने दलबल के सहयोग से कारोबारी को शराब के साथ धर दबोचा. इस संदर्भ में धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा. महुआ गांव में चोरों ने उड़ाई हजारों की संपत्ति बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र के महुआ गांव में बीती देर रात चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया और घर में रखे सारे सामान को लेकर चंपत हो गये. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के घर से बीती देर रात चोरों ने तकरीबन एक भर सोना, 20 हजार नकद और 20 भर चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. सुबह जब घर वाले जगे तो मामले की जानकारी हुई. चोरों के इस आतंक से गांव में भय व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें