19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बोतल महुआ शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

क्षेत्र से करीब 13 व्यक्तियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह अमरपुर थाना क्षेत्र के मंझगाय मोड़ के समीप अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को एक बोतल देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान कटचातर निवासी गुड्डू यादव को एक बोतल देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में चलाया गया था. वहीं गिरफ्तार कारोबारी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं विभिन्न थाना क्षेत्र से करीब 13 व्यक्तियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था. जिसे जुर्माना के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

बैंक के सामने से बाइक चोरी, वाहन मालिक ने थाना में दिया आवेदन.

बांका. शहर के अलीगंज स्थित एडीबी बैंक के सामने से 23 सितंबर की शाम 7 बजे एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित वाहन मालिक बलारपुर गांव निवासी सुबोध शर्मा ने मंगलवार की दोपहर सदर थाना में आवेदन दिया. पीड़ित सुबोध शर्मा ने बताया कि वे अलीगंज एडीबी बैंक के सामने एक घर में मजदूरी का काम कर रहा था और अपने बाइक को बाहर में लगाया था. इस दौरान जब वे काम कर वापस लौटा तो, बाइक वहां पर नहीं देखा. काफी खोजबीन किया, लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की. मारपीट में महिला जख्मी हो गयी. मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और जख्मी महिला गुलनी सोरेन पति सुखो मुर्मू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर गांव के शनीचर मुर्मू, दुखी मुर्मू सहित अन्य लोगों ने मारपीट किया. जिसमें महिला जख्मी हो गयी. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक का इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में कोहराम.

बांका. सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह जितारपुर गांव के एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जितारपुर गांव निवासी पांचू चौधरी के रूप मे हुई है. बताया जा रहा है कि गत 12 सितंबर की रात इंगलिशमोड़ के समीप पांचू चौधरी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था. जिसका उपचार भागलपुर में एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा था. दो दिन पहले परिजन उसे घर लेकर आ आये थे. जिसके बाद मंगलवार की सुबह अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इमरजेंसी में डयूटी पर तैनात डॉ. महेन्द्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को अपने साथ जितारपुर गांव लेकर चले गये.

बिजली चोरी करते महिला उपभोक्ता सहित पांच व्यक्ति धराया, प्राथमिकी के लिए थाना में दिया आवेदन

बांका. विद्युत विभाग के अधिकारी ने सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ा. जिसके बाद उक्त सभी लोगो पर जुर्माना लगाते हुए विद्युत चोरी के मामले में सदर थाना में मामला दर्ज को लेकर लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बैसा रामपुर गांव निवासी सौरभ झा को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. जिसमें पूर्व के बकाया सहित जुर्माना कुल 49 हजार 645 रुपया लगाया गया है. दूसरा पिंकु मंडल पर पूर्व का बकाया सहित जुर्माना 23 हजार 327 रुपया जुर्माना लगाया गया है. वहीं लकड़ीकोला गांव निवासी कुंदन यादव पर पूर्व का बकाया सहित जुर्माना 43 हजार 784 रुपया लगाया गया है. बेबी देवी पति सुनील यादव पर पूर्व का बकाया सहित 14 हजार 799 रुपया का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही त्रिभूवन यादव पर पूर्व का बकाया सहित 31 हजार 506 रुपया जुर्माना लगाते हुए सदर थाना में महिला सहित उक्त पांचों व्यक्ति प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें