शहर के एक दुकान से एक बाल मजदूर को किया मुक्त
अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दंड का प्रावधान है
बांका. जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावी कदम उठाया जा रहा है. इस कड़ी में डीएम के निर्देश पर गुरुवार को श्रम अधीक्षक बांका के द्वारा एक विशेष धावादल का गठन करते हुए शहर में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गयी. जिसमें एक बच्चें को बाल श्रम में संलिप्त पाया गया. जिसके बाद उक्त बच्चें को मुक्त करते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बताया जा रहा है समिति ने बच्चें की देखभाल और पुनर्वास के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया है कि जिले में बाल श्रम के उन्मूलन के लिए निगरानी बढ़ाई जा रही है. और इसके तहत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, दुकानों और निर्माण स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है. श्रम अधीक्षक ने जिले के सभी आमजनों से अपील की है कि वे बाल श्रम के मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. कहा कि बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार के श्रम में संलिप्त करना एक अपराध है. इस अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दंड का प्रावधान है. जिसमें आर्थिक जुर्माने और जेल की सजा भी शामिल है.इस कार्रवाई में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राम दास, विभास कुमार, उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक सुधांशु शेखर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन पर्यवेक्षक मो. बुरहान कौशर सहित अन्य मौजूद थे.
श्रीनिवास रामानुजन गणित दिवस व सीवी रमन विज्ञान दिवस प्रतियोगिता के लिए करें आवेदन
बांका. सदर प्रखंड के लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डा. शब्बीरूद्यीन ने बताया है कि श्रीनिवास रामानुजन गणित दिवस व सीवी रमन विज्ञान दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के चयनित प्रतिभागियों को प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत किया जाता है. इसको लेकर इस बार भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गयी है. इच्छुक आवेदक 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद ऑनलाइन ही परीक्षा ली जायेगी. इच्छुक छात्र-छात्रा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार द्वारा दिए गये लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है