शंभुगंज में बांका कोर्ट से तारीख कर लौट रहे दंपति के साथ मारपीट
शंभुगंज में बांका कोर्ट से तारीख कर लौट रहे दंपति के साथ मारपीट
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव के दंपति के साथ गांव के ही दबंगों ने मारपीट किया है. जानकारी के अनुसार बंधुडीह गांव के युवक राहुल कुमार पिता देवी यादव ने गांव की ही युवती फुची कुमारी पिता श्याम देव यादव से प्रेम-प्रसंग में 6 माह पूर्व घर से भाग कर शादी किया था. मामले को लेकर थाना में युवती के पिता श्यामदेव यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद युवक राहुल कुमार जेल गया था. जेल से बाहर होने के बाद राहुल कुमार अपनी पत्नीके साथ शुक्रवार को बांका न्यायालय में हाजिरी देने के लिए गये थे. हाजिरी देकर वापस लौटने के क्रम में पूर्व से ही घात लगाये बैठे गांव के दबंगों ने गांव के समीप एक वृक्ष में युवक राहुल कुमार को बांधकर बेरहमी तरीके के साथ मारपीट किया साथ ही उसकी पत्नी के साथ भी छेड़खानी करने का प्रयास किया. घटना के बाद पीड़ित दंपति ने थाना पहुंचकर गांव के ही चंद्रशेखर यादव, श्यामदेव यादव, कमल यादव और आकाश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाना में आवेदन दिया हैं. विदित हो कि एक दिन पूर्व ही राहुल कुमार को उसके ही ससुर श्याम देव यादव, सास शीला देवी और साला कमल यादव ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया था. इस मामले का भी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है