10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

अपराधी उक्त गांव में रात के करीब 11 बजे अपने हाथ में देसी कट्टा लेकर लहरा रहा है.

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमोडीह गांव के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना पर कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी उक्त गांव में रात के करीब 11 बजे अपने हाथ में देसी कट्टा लेकर लहरा रहा है. जिस पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त युवक को कट्टा के साथ पकड़ा. पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित कुमार यादव पिता विपीन यादव ग्राम डोमोडीह निवासी बताया. वहीं गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे राजीव कुमार, श्रीकांत प्रसाद, संदीप कुमार मंडल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. 31 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार. फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के खजूरी गांव से पुलिस ने शनिवार रात 31 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान राजवाड़ा निवासी राकेट उर्फ राकेश यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध थाना में मध्य निषेद्य अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मौके पर आशीष कुमार के अलावे अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. अलग-अलग जगह से शराब के साथ तीन गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग के अधिकारी नेहा कुमारी के नेतृत्व में खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसरिया मोड़ के समीप से शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें मैदान गांव निवासी छोटू कुमार एवं वीरेंद्र कुमार यादव शामिल है. जबकि अमरपुर शाहपुर नहर के समीप से बनहारा निवासी संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें