रामनगर ताराटांड़ गांव में डायरिया से एक दर्जन लोग बीमार, 6 को कराया गया भर्ती

इलाज गांव में ही स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 6:59 PM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र के बहोरना पंचायत अंतर्गत रामनगर ताराटांड़ गांव में एक परिवार के एक दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हो गये हैं. जिसमें आधे दर्जन लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया. एक का भागलपुर में इलाज करायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मंटू यादव एवं मृत्युंजय यादव के परिवार में शुक्रवार से ही डायरिया से पहले एक- दो व्यक्ति बीमार हुए. जिसका इलाज गांव में ही स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया, लेकिन धीरे-धीरे परिवार के सभी लोग डायरिया के चपेट में आ गये. शनिवार को घर में ही मृत्युंजय यादव की पत्नी अंजू देवी का इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं अंजू देवी के एक वर्षीय पुत्र अमन कुमार का भी मंगलवार की सुबह प्राइवेट क्लीनिक खेसर में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इसके बाद डायरिया के डर से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया निरंजन यादव ने स्वास्थ्य विभाग को फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद बहोरना उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जहां 6 लोगों का गंभीर स्थिति देख एंबुलेंस से बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें मंटू यादव, शिवानी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, श्वेता कुमारी, स्वीटी कुमारी, शबनम कुमारी का बेलहर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं कुकू कुमारी को भागलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव मेंं पीड़ित परिवार तथा उसके आसपास के घरों में ओआरएस घोल एवं दवा का वितरण किया है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि डायरिया पीड़ित सभी मरीजों का इलाज कराया जा रहा है. जिसमें सभी की स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. वहीं प्राइवेट क्लीनिक तथा घरों में इलाज के क्रम में डायरिया से दो लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version