बेलसिरा में आग लगने से एक घर जलकर राख

बेलसिरा में आग लगने से एक घर जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:41 PM
an image

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के वारसावाद पंचायत अंतर्गत बेलसिरा गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गयी. आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड वाहन ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में वरुण यादव के घर में अज्ञात तरीके से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते वरुण यादव के फुस का घर राख में तब्दील हो गया. आग से कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित कई कीमती सामान जलकर बर्बाद हो गये. अग्नि पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी अंचल प्रशासन को भी दे दी गयी है. सीओ जुगनू रानी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आग से हुई क्षति का जायजा लेने के लिये हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद फिर आपदा के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ अग्नि पीड़ित को दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version