किसान की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़,वज्रपात की घटना के हुए शिकार
किसान की मौत से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़
बांका : कटोरिया के सूइया थाना क्षेत्र के हरदेडीह गांव में गुरूवार की दोपहर करीब बारह बजे वज्रपात की घटना के शिकार हुए युवा किसान दिलीप यादव (32वर्ष) की मौत से पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी गुडि़या देवी, तीन वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी, मां फूलकुमारी देवी भाई योगेंद्र यादव, जितेंद्र यादव व चंदन यादव, बहन गुडि़या देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी गुडि़या देवी शव से लिपट कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने वालों की आंखें भी छलछला जा रही थी.
बहियार स्थित खेत से हल जोत कर घर लौट रहा था
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के हरदेडीह गांव निवासी स्व तुलसी यादव के बड़ा पुत्र सह किसान दिलीप यादव बहियार स्थित खेत से हल जोत कर घर लौट रहा था. खिजुरिया जंगल के समीप दिन के करीब बारह बजे झमाझम बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से किसान दिलीप यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव देखते ही परिवार के सभी सदस्य दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. इधर सूइया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, सअनि अजय कुमार व मोहन सिंह दल-बल के साथ हरदेडीह गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. वज्रपात की दूसरी घटना में दक्षिणी कसबा वसीला पंचायत के ही नीच भेलवा गांव में घटी. जहां ठनका से पशुपालक लीलो यादव की दूधारू गाय की मौत हो गयी. इस घटना से पशुपालक भी सदमे में है.
बाल-बाल बचे भाजपा नेता