धान तैयारी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
धान तैयारी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
बाराहाट. थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में शुक्रवार को धान तैयारी करने के दौरान गले का गमछा थ्रेसर में फंस जाने से व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना को लेकर दिन भर अफरा-तफरी का माहौल् बना रहा. ग्रामीणों द्वारा थाना में इसकी सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष दीपक पासवान द्वारा पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार ठाकुर को जांच के लिए भेजा गया. मृतक की पत्नी गायत्री देवी द्वारा थाना में आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही गयी. साथ ही कहा कि मुझे किसी पर शक व आपत्ति नहीं है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है