27 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,वाहन जब्त
27 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,वाहन जब्त
बेलहर. पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुवाचक – डुमरिया मुख्य मार्ग स्थित डुमरिया खेल मैदान के समीप एक स्कूटी से 27 बोतल शराब ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान जमुई सिमुलतला थाना क्षेत्र के पत्थर्चट्टी गांव का दारो साह पिता शंकर साह के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार तस्कर मैरून रंग की स्कूटी से शराब लेकर संग्रामपुर की ओर जा रहा था, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस को देखकर वह स्कूटी छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.जिसके बाद स्कूटी की जब तलाशी ली गयी तो डिक्की से एक झोले में रखा रॉयल स्टॉक, ओल्ड मोक एवं ब्लेंडर प्राइड कंपनी के 27 बोतल शराब बरामद हुआ.पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मद्यनिषेध की अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनहें जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है