प्रतिनिधि पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम चेक पोस्ट पर जांच में गोड्डा जिला की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को 375 मिली मात्रा के एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिला के गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के असनबनी निवासी गुलाब खान पेसर नौशाद खान के रूप में हुई. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कर लिया गया एवं न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है