Loading election data...

अवैध रूप से बालू उत्खनन करते एक ट्रैक्टर जब्त

सोमवार को पुलिस ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी कर सुबह-सुबह बदुआ नदी के खड़ौधा बालू घाट से एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू उत्खन्न करते हुए जब्त कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:18 AM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खन्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार खनन विभाग एवं पुलिस की छापामारी के बाद भी बालू माफिया अवैध रूप से रात होते ही बालू उत्खन्न आरंभ कर देते हैं. सोमवार को पुलिस ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी कर सुबह-सुबह बदुआ नदी के खड़ौधा बालू घाट से एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू उत्खन्न करते हुए जब्त कर लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदुआ नदी में अवैध रूप से दो ट्रैक्टर के द्वारा बालू का उत्खन्न किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस बल जैसे ही मौके पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर मौके से पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने में सफल रहा. वहीं दूसरी लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर में ब्लू रंग की डाला पर अवैध उत्खन्न कर बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया, लेकिन मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध खनन विभाग को जांच प्रतिवेदन भेज दी गयी है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं एक सप्ताह पूर्व भी खनन विभाग ने बेलहर पुलिस बल के सहयोग से बदुआ नदी मथुरा बालू घाट एवं खड़ौधा से एक-एक ट्रैक्टर को जब्त कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version