रजौन. प्रखंड क्षेत्र के तेरहमाइल चौक के समीप रजौन पुलिस ने रविवार की सुबह अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे वाहनों के गुजरने की गुप्त सूचना पर तेरहमाइल चौक के समीप से पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. पुलिस को देख कर ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब रहा है. पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के अज्ञात चालक एवं उसके मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. चालक एवं मालिक का पता पुलिस लगा रही है. ऑटो में बने तहखाने से 82 बोतल शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार रजौन . बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. रविवार की अहले सुबह को सहायक थाना नवादा बाजार की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑटो से 30.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. उक्त शराब को गोड्डा से भागलपुर जिला ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने कहा कि गुप्त सूचना मिली की सन्हौला- जगदीशपुर मार्ग पर शराब की खेप भागलपुर की ओर जा रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम कोतवाली चौक पर एक ऑटो को रोकने का इशारा किया तो ऑटो लेकर भागने लगा. पुलिस की टीम ने ऑटो को खदेड़कर पकड़ लिया. जब ऑटो की छानबीन की गयी तब ऑटो की सीट के नीचे एक तहखाना मिला. जिसमें इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 82 बोतल जिनमें कुल 30.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. साथ ही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान भागलपुर जिला के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत छोटी परबत्ता निवासी उमेश मंडल के पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है