नेमुआ गांव के समीप स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी ठोकर, हालत गंभीर

दुर्घटना में जख्मी महिला को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका पहुंचाया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:06 PM

बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमुआ गांव के समीप भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक स्कूटी सवार महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिससे महिला असंतुलित होकर स्कूटी सहित बीच सड़क पर गिर गयी. गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना में जख्मी महिला को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका पहुंचाया. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किए जाने के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अब तक घायल महिला की पहचान नहीं हो पायी है. बाराहाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक को हिरासत में रखा गया है. दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर जाम जैसा नजारा देखने को मिला. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि नेमुआ गांव के समीप हुए सड़क हादसे में जख्मी महिला को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. वहीं दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक को हिरासत में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version