दो बाइक की टक्कर में चालक समेत एक ग्रामीण जख्मी

दो बाइक की टक्कर में चालक समेत एक ग्रामीण जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:33 PM

अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर चपरी मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में दोनो बाइक चालक समेत एक ग्रामीण जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अस्पताल को दिया. सूचना मिलते ही अस्पताल की एंबुलेंस वाहन के कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर तीनो जख्मी को उपचार के लिए लेकर रेफरल अस्पताल आये. जहां डॉक्टर अमीत कुमार शर्मा द्वारा जख्मी बाइक चालक तारडीह गांव निवासी कमलेश्वरी सिंह, पवई गांव निवासी बाइक चालक संजीव कुमार तथा चपरी गांव के ग्रामीण लखनलाल शर्मा का प्राथमिक उपचार कर लखन लाल शर्मा तथा कमलेश्वरी सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए दोनो जख्मी को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.अस्पताल में इलाजरत जख्मी कमलेश्वरी सिंह ने बताया कि वह बाइक लेकर अपने गांव तारडीह से चपरी होते हुए बलुआ गाय देखने के लिए जा रहा था. चपरी मोड़ के समीप अमरपुर से पवई की ओर जा रहे बाइक चालक ने सड़क किनारे बात कर रहे एक वृद्ध को धक्का मारते हुए उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में एक बाइक चालक के सिर पर तथा वृद्ध के कमर पर गहरी चोटें आयी है. जिसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version