हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
बांका/रजौन. रजौन थाना पलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सुजालकोरामा मोड़ से एक कट्टा एवं एक कारतूस के साथ नीतीश कुमार यादव उर्फ कनबलिया को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि एसआई रवि कुमार सहित पुलिस बलों ने छापेमारी कर हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये युवक रजौन थाना क्षेत्र के श्यामपुर घुठिया का रहने वाला है. वह किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे पुलिस ने सुझबुझ के साथ विफल कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है