बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी
बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी
बांका. शहर के गांधी चौक पर बाइक दुर्घटना में एक युवक गिरकर जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि असरगंज निवासी अंकित कुमार बाइक से बांका आया था. जहां गांधी चौक पर एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान वे असंतुलित होकर गिर गया और जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया. दो लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने अंबा गांव से दो लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त गांव निवासी बुचन राम को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि चांदन नदी तट स्थित भैरव स्थान के समीप से पुरानी बस स्टैंड निवासी इंद्रजीत कुमार को 03.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. मशीन में हाथ जाने से उंगली कटा बांका. सदर थाना क्षेत्र के बिंदी गांव में घास काटने वाली मशीन मे हाथ जाने से एक चार वर्षीय बच्चे की उंगली कट गया. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी राजेश यादव के घर बाहर मशीन से घास काटा जा रहा था. इसी दौरान राजेश यादव का पुत्र अजीत कुमार मशीन के अंदर हाथ दे दिया. जिससे उसके हाथ की एक उंगली कट गया. इस घटना के बाद परिजनों ने जख्मी बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है