धोरैया. पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बल्लमचक के समीप एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नवादा थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव निवासी सुजीत कुमार के बाइक की डिक्की की तलाशी के दौरान एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया. इस संदर्भ में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है