10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते देसी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

अपराध की योजना बनाते देसी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार

अमरपुर. शहर स्थित बस स्टैंड के समीप गुंजन होटल के पास से अपराध की योजना बनाते एक युवक को देसी कट्टा व एक जिंदा कारतुस के साथ थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के विदनचक गांव निवासी राकेश कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की रात में गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए शहर के बस स्टैंड के समीप संदिग्ध अवस्था में टहल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस बलों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और छापेमारी किया गया. हालांकि पुलिस वाहन को देख दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जबकि एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जिसका तालाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है. गैरेज में असमाजिक तत्वो ने लगायी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख फोटो 23 बांका 31 जली हुई बाईक व अन्य सामान. अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा एक गैरेज में आग लगा देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर गैरैज के मालिक भदरिया गांव निवासी नकुल सिंह ने बताया कि गांव में बाइक मरम्मती का कार्य कर अपना परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं. प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात करीब दस बजे गैरेज बंद कर अपने घर चले गये. शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे ग्रामीणो ने घर पर आकर बताया कि गैरैज में आग लग गयी है. सूचना मिलते ही सपरिवार गैरेज पहुंचे तो देखा कि गैरैज धुं-धुं कर जल रहा है. मौके पर मौजूद ग्रामीणो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग इतनी भयावह था कि गैरेज में रखा एक बाइक, फ्रीज, जेनरेटर, मोबील, एलइडी बल्ब आदि जलकर राख हो गया. वहीं पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. पॉस्को एक्ट मामले में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार अमरपुर. थाना क्षेत्र के लौगांय गांव में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व मे चलायी गयी छापेमारी अभियान के दौरान पॉस्को एक्ट के तहत थाने में दर्ज प्राथमिकी के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त लौगांय गांव निवासी अमन चौधरी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के खिलाफ थाने में पॉस्को एक्ट के तहत कांड संख्या 57/23 दर्ज की गई थी. जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्त को लौगांय गांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें