जिले का कटोरिया निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई चार

बांका के लिए बुधवार का दिन भी अशुभ रहा. लागातार दो दिनों में एक महिला समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिले में अब इसकी संख्या बढ़कर 4 हो गयी है. बुधवार को मिला चौथा कोरोना पॉजिटिव कटोरिया प्रखंड का निवासी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2020 2:48 AM

बांका/कटोरिया : बांका के लिए बुधवार का दिन भी अशुभ रहा. लागातार दो दिनों में एक महिला समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिले में अब इसकी संख्या बढ़कर 4 हो गयी है. बुधवार को मिला चौथा कोरोना पॉजिटिव कटोरिया प्रखंड का निवासी है. इसके पहले तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिले के बेलहर, शंभुगंज व अमरपुर प्रखंड का निवासी है. लेकिन शुक्र है कि बेलहर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति को छोड़कर अन्य तीन की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री बांका से जुड़ा हुआ नही है.

मसलन कटोरिया, शंभुगंज व अमरपुर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति का जिला में प्रवेश नही हुआ है. जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकामा ने राहत की सांस ली है. लेकिन लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमण की सूचना से जिलावासी हलकान है. कटोरिया में पहला केस मिलने से प्रखंडवासी सक्ते में आ गये है. जानकारी के अनुसार चौथा केस दामोदरा पंचायत अंतर्गत कामदेवडीह के 35 वर्षीय एक युवक की है. जिसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि कोलकाता से घर लौटने के क्रम में गत 17 अप्रैल को रास्ते में ही उसे क्वारेंटिन कर लिया गया.

फिलवक्त वह जामताड़ा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है. गत 24 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिये भेजा गया था. जिसमें बुधवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इस युवक के साथ अन्य चार साथी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक कोलकाता में ड्राइवर का काम करता है. कोलकाता से अन्य चार साथियों के साथ कार रिजर्व कर घर लौट रहा था.

उसकी वाहन रास्ते में ही रोक ली गयी. पैदल आने के क्रम में दुमका जिला के महेशमुंडा बॉर्डर के समीप पुलिस व मेडिकल टीम ने सबों को जामताड़ा में चौदह दिनों के लिये क्वारेंटिन सेंटर भेजा दिया था. जांच रिपोर्ट में पांच में से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कटोरिया प्रखंड के पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इलाके में प्रतिदिन बेपरवाह की तरह घूमने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

सभी लोग लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से करने की वकालत भी कर रहे हैं. उधर डीएम सुहर्ष भगत ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रशासन संबंधित व्यक्ति के ट्रेवल हिस्ट्री को खंगालने में जुटी हुई है. इसके लिए अधिकारियों को कई जरुरी निर्देश भी दिये गये है.

Next Article

Exit mobile version