आपदा मित्र मंदार मेला में लोगों की कर रहे मदद

डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर मंदार महोत्सव 2025 में आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:17 PM
an image

बांका. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर मंदार महोत्सव 2025 में आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनके द्वारा मेला में आए श्रद्धालुओं को सहायता की जा रही है. बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मंदार पर्वत, पापहारिणी सरोवर सहित अन्य स्थानों पर ये आपदा मित्र काम कर रहे हैं. जिसमें आपदा मित्रों के द्वारा मंदार पर्वत पर घायल व बीमार श्रद्धालुओं को अपनी सूझ-बूझ से मौजूद संसाधनों का उपयोग करते हुए उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध करते हुए स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रामसर भागलपुर निवासी चंदन यादव मंदार पर्वत भ्रमण के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप फिसल कर गिर गये थे. जिन्हें काफी चोंटे आई और उनके हाथ पैर में मोच आ गया है. जिसके बाद वहां पर प्रतिनियुक्ति आपदा मित्रों द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए अन्य आपदा मित्रों की सहायता से हाथों का स्ट्रैक्चर बनाकर नीचे उतारा गया. और स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक चिकित्सा करायी गयी. बताया जा रहा है आपदा मित्रों के द्वारा मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी में भी स्टॉल लगाया गया है. जहां उनके द्वारा किसी भी आपदा की स्थिति में सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी देते हुए आम जनों को जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version