8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में आराध्या ने किया सेकेंड

प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया

बांका. पटना में आयोजित राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बांका की छात्रा आराध्या कुमारी ने गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. जिन्हें प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया है. जबकि नृत्य कला में अभ्यास म.वि बांका की मुस्कान कुमारी, मूर्तिकला में प्रो.म.वि देवदा की छात्रा रिया चौधरी, चित्रकला में अभ्यास म.वि. बांका की छात्रा पूजा राय, रंगोली में उर्दू प्रो.म.वि. बांका की छात्रा सारिया बेगम एवं रा.क.म.वि. बांका की छात्रा पल्लवी कुमारी को इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरूस्कार मिला है. विभिन्न विद्याओं में छात्राओं की इस सफलता पर डीईओ, डीपीओ, डायट प्राचार्य, संयोजक अमित कुमार, साइंस फोर सोसाईटी के दीपक कुमार सहित अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.

अजय, महेश बने उपाध्यक्ष, तो मनीष, दिवाकर बनें महासचिव

बांका. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बांका जिला के लिए जिला प्रभारी सह विधायक छत्रपति यादव के अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी की सूची जारी की है. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह व महेश मिश्रा एवं महासचिव पद पर मनीष कुमार घोष व दिवाकर यादव का नाम शामिल है. इसको लेकर पार्टी के महासचिव संजय यादव, आशुतोष सिंह, आनंद कृष्ण सिंह, विनय कापरी, सच्चिदानंद साह, शमी हासमी, सुरेश यादव, सुबोध मिश्र, राजीव रंजन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है.

अभ्युदय बने ट्रेड लाइब्रेरियन के जिलाध्यक्ष

बांका. ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन ने बांका जिला के लिए अभ्युदय अमर को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने पत्र जारी करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें