कटोरिया. कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित मदरसा तनवीरूल इस्लाम कटोरिया परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जियारते हरमेन शरीफेन एवं हज व उमराह से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गयी. साथ ही उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि जो भी सक्षम लोग हैं, वे जिंदगी में एक बार हज की यात्रा जरूर करें. यदि हज की यात्रा में सक्षम नहीं हैं, तो उमरा जरूर करें. इसको लेकर कटोरिया में एक कार्यालय का भी उदघाटन हुआ. जिसकी जिम्मेवारी मौलाना नसीर उद्यीन कादरी, मौलाना जुनेर रजा शाहिल व मो इस्तियाक आलम को सौंपी गयी. अब तक जिन लोगों ने उमरा में जाने का निर्णय लिया है, उनमें मो खुर्शीद आलम कठौन, मास्टर अब्दुल जब्बार व उनकी पत्नी ग्राम ढोंडियातरी, मास्टर इलियास कटोरिया व मो शमशेर कटोरिया शामिल हैं. उक्त लोगों को प्रो गुलजार शक्काफी व सैयद कामरान हसीब ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस कार्यक्रम मेें मुफ्ती मो मुस्तकिम अहमद, मौलाना आबिद हुसैन, मौलाना मोजम्मिल, मौलाना मेराज, हाफीज मोनाजिर, हाफीज अब्दुल जब्बार, हाफीज सराफत, मौलाना अजमत, मौलाना मजहर कारी मुस्ताक, मौलाना खुर्शीद अनवर जियाई, मौलाना जाफर, हाफीज अलाउद्यीन, मौलाना मजहर, हबीब अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मो सद्दाम अंसारी, मो इसराइल अंसारी, मो अनवर अंसारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है