डेढ़ लाख का जेवरात सहित 24 हजार नगद लेकर फरार, पति ने किया थाना में शिकायत

थाना क्षेत्र के करसोप गांव से महिला अपने पति व एक पुत्र को छोड़कर नगद जेवरात लेकर फरार हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:39 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करसोप गांव से महिला अपने पति व एक पुत्र को छोड़कर नगद जेवरात लेकर फरार हो गयी. जानकारी के अनुसार करसोप गांव के सुरेश शर्मा के पुत्र मिथलेश शर्मा की शादी 12 वर्ष पूर्व विश्वकर्मा धोरी गांव में प्रमोद शर्मा के पुत्री रजनी कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. जहां शादी के बाद दो पुत्र और एक पुत्री हुईं. फिर मिथिलेश शर्मा रोजगार करने के लिये पत्नी के साथ चेन्नई चले गये. लेकिन पत्नी कुछ दिन साथ-साथ रहने के बाद वहां से नगद सहित कई कीमती सामग्री लेकर भाग कर अपने मायके चली आयी. मिथिलेश शर्मा जब घर आया तो फिर दोनों के बीच समझौता कराकर रजनी देवी को ससुराल करसोप लाया गया. लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर रजनी देवी सोने चांदी की डेढ़ लाख के जेवरात और बक्से में रखा 24000 नगद लेकर तिलडीहा दुर्गा मंदिर पूजा करने जाने का बहाना बनाकर घर से फरार हो गयी. जब शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन करना शुरू कर दिया गया, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला. महिला के पति मिथिलेश शर्मा ने बताया की शादी करने की नीयत से उसका बेलहर थाना क्षेत्र के एक युवक धर्मेंद्र शर्मा पिता प्रकाश शर्मा के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए अपनी पत्नी को बरामद करने की मांग की है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल कि जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version