शादी की नियत से हुआ फरार, शिकायत दर्ज
नाबालिग छात्रा को मोबाइल चलाने के दौरान फेसबुक पर उसे एक युवक से दोस्ती हो गयी
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा को मोबाइल चलाने के दौरान फेसबुक पर उसे एक युवक से दोस्ती हो गयी. दोनो की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. फिर दोनों ने साथ जीने साथ मरने की बातें करते हुए शादी करने का फैसला लिया और छात्रा मौका पाकर घर से भाग कर अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी. घटना के बाद उसके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन छात्रा का पता नहीं मिलने पर छात्रा के परिजन द्वारा अमतुआ गांव के युवक आशीष कुमार यादव पिता मंगरु यादव के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है फिर भी छात्रा को बरामद करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है