आर्म्स एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
अमरपुर. थाना क्षेत्र के पवईडीह गांव में आर्म्स एक्ट के मामले में केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा बबलु कुमार के द्वारा फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त पवईडीह गांव निवासी बमबम पंडित बताया जा रहा है. उक्त दारोगा ने बताया कि विगत दो दिसंबर 2024 को थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली की पवई महादेवा पोखर के पश्चिम बांध पर कुछ अपराधिक किस्म के युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. वहां पहले से आठ अपराधी बांध पर बैठे थे, जो पुलिस वाहन की रौशनी देख भागने लगे. भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया था. हालांकि पुलिस ने खदेड़कर दो अपराधी को पकड़ लिया था. जिसकी तलासी के दौरान अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतुस एवं घटना स्थल पर से चार खोखा बरामद हुआ था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने फरार अपने अन्य छह साथियों का नाम बताते हुए एसएच 85 मुख्य सड़क पर गुजरने वाली वाहनो से लूटपाट की योजना बनाने की बात कबुल किया था. मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है