21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के मामले में फरार एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अमरपुर. हत्या के मामले में फरार एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त केंदुआर चौखट गांव निवासी राजेश मांझी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि विगत वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप गुलाली डांढ़ में एक महिला व एक मासुम का शव बरामद हुआ था. मृतका की पहचान केुदुआर चौखट गांव निवासी किरण देवी के रूप में हुई थी. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान जारी कर दिया गया. अनुसंधान के दौरान हत्याकांड में चौखट गांव के राजेश मांझी की संलिप्तता पायी गयी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया गया. लेकिन हर बार अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. गुप्त सूचना मिलने पर अभियुक्त को गांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें