कांवरिया हत्याकांड के शेष फरार अभियुक्त ने कोर्ट में किया सरेंडर
कटोरिया थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कांवरिया हत्याकांड में शेष बचे एक फरार अभियुक्त शिवम राय ने पुलिसिया दवाब में शुक्रवार को बांका कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
29 नवंबर को देवघर स्थित आवास पर चिपकाया गया था इश्तेहार कटोरिया.कटोिरया थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कांवरिया हत्याकांड में शेष बचे एक फरार अभियुक्त शिवम राय ने पुलिसिया दवाब में शुक्रवार को बांका कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गत 29 नवंबर को कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने झारखंड के देवघर में मानसिंही रोड पर हिंदी विद्यापीठ के निकट स्थित राय भवन सह अभियुक्त शिवम राय पिता हरेराम राय के आवास पर डुगडुगी बजाते हुए कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की थी. साथ ही थाना या कोर्ट में सरेंडर करने को लेकर 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया था. इधर पुलिस टीम न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश प्राप्त करने के प्रयास में जुटी थी. साथ ही गिरफ्तारी को लेकर लगातार सघन छापेमारी भी की जा रही थी. पुलिसिया दबिश मेें ही फरार अभियुक्त शिवम राय ने बांका कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसकी पुष्टि कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने की है. विदित हो कि गत 25 जुलाई को कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित छपरहिया धर्मशाला के निकट धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के एक कांवरिया अशीत मंडल की मोबाइल लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार चाकू से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी थी. कांवरिया हत्याकांड को लेकर कटोरिया थाना में कांड संख्या 165-24 धारा 103 एक बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उक्त मामले में एक अभियुक्त विकास यादव को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था. जबकि एक अभियुक्त ने कटोरिया थाना में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. अन्य दो फरार अभियुक्त निवास यादव व गिरिधारी यादव ने इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया के उपरांत कोर्ट में सरेंडर किया था. कांवरिया हत्याकांड में शामिल अंतिम अभियुक्त सह गिरोह के साथियों को संरक्षण देने वाला शिवम राय फरार चल रहा था. जिसने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है