बांका. सदर थाना क्षेत्र के बड़घरी विशनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज करने व गौशाला में आगजनी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम उक्त गांव में किसी बात को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने चांदन नदी किनारे स्थित गौशाला में आग लगा दिया. वहीं मामले की जानकारी सदर पुलिस को मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को काबू में करवाया. वहीं गश्ती पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है