फरार आरोपित कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
फरार आरोपित कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
शंभुगंज. शुंभूगंज थाना से एक सप्ताह पूर्व धान चोरी कर फरार आरोपित रवि भूषण उर्फ रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया और क्षेत्र के चमेलीचक गांव स्थित चौक के पास से शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. ज्ञात हो कि उक्त आरोपी को किसान सतेंद्र सिंह ने धान की चोरी करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया था. लेकिन पुलिस पदाधिकारी उसे पकड़ कर जब थाना लेकर पहुंचे तो हाजत में बंद करने के पूर्व चौकीदार के बैरक में रखा था. जहां से वह पुलिस कर्मी को धक्का देकर रात्रि के अंधेरे में फरार हो गया था. थानाध्यक्ष मंटु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रवि भूषण उर्फ रवि कुमार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है