प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरिया गांव के नाबालिक छात्र उज्ज्वल कुमार अपहरण कांड मामले में आरोपी निर्दोष सिंह को पुलिस ने मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिमाचक गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. विदित हो कि छात्र उज्जवल कुमार पिता राजेश कुमार वर्ष 2021 में 17 अगस्त की शाम में पढ़ाई कर अपने पिता के साथ बाइक पर घर जा रहे था. इसी बीच गांव के समीप पीछे से रेकी करते हुए आ रहे स्कार्पियो सवार अपराधियों ने छात्र व उसके पिता का अपहरण कर लिया था. रास्ते में राजेश कुमार को तारापुर के समीप अपराधियों ने छोड़ दिया था और छात्र को अपराधी अपने साथ ले गया था. जिसे रिहा करने के एवज में 70 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद बांका जिले भर की पुलिस तहकीकात में जुटी और सप्ताह दिन बाद पुलिस ने आखिरकार अपराधियों के चुंगल से छात्र को रिहा कर लिया था. घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल अपराधी मुंगेर जिले के बिहारी कुमार सिंह, चंदन कुमार पासवान, प्रशांत कुमार सिंह और राहुल कुमार को मामले में दोषी पाकर गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया था. जबकि रिमांड पर लिये गये अपराधी प्रशांत कुमार के निशानदेही और उगले गये राज पर पुलिस के द्वारा निर्दोष सिंह और उसके भाई निर्भय सिंह जो की मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिमाचक गांव के थे, उसकी खोज बीन शुरू कर दी थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने आखिरकार निर्दोष सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका भाई निर्भय सिंह अब भी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार अपराधी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि जितने भी अपराधी उज्ज्वल अपहरण कांड मामले में गिरफ्तार होकर जेल भेजे गये हैं. सभी के पास से अपहरण किये जाने का साक्ष्य मिला है. निर्दोष को फंसने नहीं देंगे और दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा.