सड़क निर्माण करा रही कंपनी के कर्मी पर अपहरण का लगाया आरोप

सड़क निर्माण करा रही कंपनी के कर्मी पर अपहरण का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 7:39 AM

धोरैया. सड़क निर्माण एजेंसी के कर्मी पर अपहरण के आरोप में धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना क्षेत्र के अहिरो गांव निवासी महेश दास ने धोरैया-पंजवारा एसएच 84 सड़क चौड़ीकरण का कार्य करा रहे एसभीएस कंपनी के कर्मी रजनीश कुमार सहित 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपने नाबालिक बेटे हेमकांत कुमार दास का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि 24 जून की दोपहर 12 बजे मेरा बेटा सड़क पर खड़ा था.

इसी दौरान सादपुर प्लांट के कर्मचारी रजनीश एवं 10 अज्ञात लोगों ने मेरे बेटे को पकड़कर प्लांट ले गया. जब बेटे को छुड़ाने प्लांट पहुंच कर पूछा तो कहा कि तुम्हारा बेटा गाड़ी का पाइप चुराया है. जबतक पाइप नहीं देगा तबतक तुम्हारे बेटे को नहीं छोड़ेंगे. पुनः जब 25 जून को बेटे को छुड़ाने चचेरे भाई मंटू दास सहित दो तीन लोगों के साथ प्लांट गये तो प्लांट में मौजूद कर्मचारी छतीश सिंह ने बोला कि तुम्हारे बेटे को तो कल ही छोड़ दिये हैं. लेकिन मेरा बेटे अबतक घर नहीं पहुंचा है.

सगे संबंधी में भी काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इस बाबत थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि पीड़ित ने आशंका जाहिर किया है कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version