Loading election data...

वृद्ध महिला को कमरे में खाना व दवा के बिना बंद रखकर हत्या करने का आरोप

एक वृद्ध महिला को पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा साजिश के तहत कमरे में खाना व दवा के बिना बंद रखकर हत्या कर देने का मामला थाना पहुंचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 12:03 AM

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के राधानगर बाजार में एक वृद्ध महिला को पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा साजिश के तहत कमरे में खाना व दवा के बिना बंद रखकर हत्या कर देने का मामला थाना पहुंचा है. मृतका की पहचान राधानगर बाजार निवासी जयनाथ साह की पत्नी प्रेम देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर कटोरिया थाना से पहुंचे अवर निरीक्षक सुभाष पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इस मामले में मृतका के भाई रामवृक्ष साह पिता स्व जगरनाथ साह ग्राम जरमुंडी जिला दुमका ने कटोरिया थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है. जिसमें मृतका के पति जयनाथ साह, भैंसुर माली साह, भैंसुर बीसू साह, माली साह के दो पुत्र सुरेंद्र साह व मुन्ना साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में भाई रामवृक्ष साह ने बताया है कि उसकी छोटी बहन प्रेम देवी की शादी राधानगर निवासी स्व मसूदी साह के पुत्र जयनाथ साह के साथ हुई थी. पति सहित उक्त सभी लोगों ने साजिश के तहत भूख रख कर मारने का प्रयास किया. इस बात की जानकारी मिलने पर बहन तारा देवी एवं पत्नी गीता देवी राधानगर गयी, तो प्रेम देवी को एक कमरे में बंद पाया. कमरा खोलने कहने पर नहीं खोला गया. खुद से दरवाजा खोलकर गत 10 सितंबर को दिन के करीब दो बजे बहन व पत्नी ने प्रेम देवी को कटोरिया अस्पताल लाया. जहां इलाज कराने के बाद पति जयनाथ साह को जिम्मा किया. डॉक्टर ने देवघर या बांका ले जाकर बेहतर इलाज कराने की सलाह दी. राधानगर से बहन व पत्नी वापस चली आयी. लेकिन पति जयनाथ साह प्रेम देवी को ले जाकर फिर से कमरे में बंद कर दिया. गत 12 सितंबर की रात्रि सभी लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर जब सभी राधानगर पहुंचे, तो माली साह का पुत्र सहित अन्य लोग मारपीट करने पर उतारू हो गये. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर शनिवार को भागलपुर के बरारी घाट पर मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया. मृतका की बड़ी बहन के पुत्र दिलीप कुमार साह ने मुखाग्नि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version