दुर्गा पूजा के मद्देनजर 350 लोगों पर कार्रवाई, दो दर्जन डीजे संचालक पर भी नोटिस जारी

दो दर्जन डीजे संचालक पर भी नोटिस जारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:56 PM

बांका. जिले में दुर्गा पूजा के मद्देनजर 350 लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि जिलेभर के विभिन्न गांवों में दुर्गा पंडाल व दुर्गा मंडपों में पूजा आयोजित होती है. जिसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभी से ही कार्रवाई की जा रही है. वहीं सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस बार सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव व शहर के करीब 350 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. जबकि दर्जनों लोगों पर कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारी को पत्र लिखा गया है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि इस कार्यवाही में अधिक शरारती व असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर धारा 107 के तहत मामला दर्ज के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को लिखा गया है. साथ ही क्षेत्र के वैसे लोगों को चिह्नित किया गया है, जो दुर्गा पूजा के अवसर पर हुड़दंगी करने का संदेह है. वहीं दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मने इसको लेकर शहर व आसपास के इलाके के डीजे संचालक को भी चिह्नित किया गया. जिसमें करीब दो दर्जन डीजे संचालक पर भी 107 की कार्रवाई की गयी है. जबकि डीजे संचालक को चेतावनी भी दी गयी है कि अगर पूजा के दौरान डीजे बजाते पकड़े गये तो डीजे सहित वाहन को जब्त करते हुए संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version