एक दर्जन ओवरलोड वाहनों पर की गयी कार्रवाई, जब्त वाहन को थाना को किया गया सुपुर्द

एक दर्जन ओवरलोड वाहनों पर की गयी कार्रवाई, जब्त वाहन को थाना को किया गया सुपुर्द

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2020 7:02 AM

बांका: मुख्यालय डीएसपी एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से बीती देर रात भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मार्ग से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारी ने तकरीबन एक दर्जन ओवरलोड ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त मालवाहक वाहनों पर गिट्टी और क्षमता से अधिक सामान लदा हुआ पाया गया. जिसके बाद जब्त वाहन को बाराहाट थाना को सुपुर्द किया गया.

वहीं भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बाराहाट बाजार स्थित गोड़ी टोला में सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिससे ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र से बिजली गायब हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को अपनी गिरफ्त में लेते हुए इसकी सूचना बाराहाट पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version