आवास सर्वे के बन रहे सूची में योग्य लाभुकों का जोड़ें नाम : डीडीसी
आवास सर्वे के बन रहे सूची में योग्य लाभुकों का जोड़ें नाम : डीडीसी
धोरैया. आईटी भवन स्थित सभागार में गुरुवार को आवास पर्यवेक्षक तथा आवास सर्वेयर के साथ बांका डीडीसी अंजनी कुमार ने बैठक की. इस दौरान मुख्य रूप से डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास मौजूद रहे. बैठक में पीएम आवास 2.0 के लिए चल रहे सर्वे को लेकर आवास सर्वेयर से समीक्षा की. समीक्षा के उपरांत डीडीसी ने बताया कि सर्वेयर को आवास विहीन लोगों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें एससी, एसटी का कोई भी योग्य लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए. पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे कार्य को पूरा करें. आवास सर्वेयर शीघ्र सर्वे कार्य पूरा करें क्योंकि अन्य कार्य भी करना है. बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य को पूरा करने का टारगेट मिल चुका है. आवास प्लस के प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों का भौतिक सत्यापन कर प्रथम किस्त की राशि भेजने का कार्य होना है, इसके लिए आवास सहायक को निर्देश दिया गया है कि जिसका पक्का मकान या अयोग्य लाभार्थी है उसका रिमांड करेंगे. अगर इसमें लापरवाही बरतते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने बताया कि योग्य लाभार्थी खुद से भी विभाग के साइट पर लॉगिन कर सर्वे कार्य कर सकते हैं. मौके पर आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार, लेखापाल पंकज निराला सहित आवास सर्वेयर और सहायक आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है