अधिक से अधिक महिला व युवा वोटरों का मतदाता सूची में जोड़ें नाम-एडीएम
एडीएम अजित कुमार ने सोमवार को प्रखंड सभागार में बीएलओ के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित कैंप के प्रगति की समीक्षा की.
अमरपुर. एडीएम अजित कुमार ने सोमवार को प्रखंड सभागार में बीएलओ के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित कैंप के प्रगति की समीक्षा की. सभी बीएलओ को 18 से 19 वर्ष के नये मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर मिले लक्ष्य की जांच की गयी. एडीएम ने सभी बीएलओ को लक्ष्य के अनुरूप नये एवं छूटे मतदाता का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से लिंगानुपात में महिला कम होने पर बीएलओ को महिला मतदाता का प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को कहा गया. इसके अलावा मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में विलोपित करने का भी निर्देश दिया. एडीएम ने मौजूद सभी को ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. इस मौके पर बीडीओ प्रतीक राज के अलावा सभी बीएलओ व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुड़े सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है