10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां काम धीरे चल रहा है उन अंचलों में अतिरिक्त सीओ की होगी तैनाती: मंत्री जायसवाल

डिप्टी सीएम एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अशोक जायसवाल ने शोक संतप्त परिवार से मिलने के उपरांत वहां मौजूद स्थानीय लोगों को भी संबोधित किया.

बाराहाट. बाराहाट प्रखंड के रघुनाथपुर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अशोक जायसवाल ने शोक संतप्त परिवार से मिलने के उपरांत वहां मौजूद स्थानीय लोगों को भी संबोधित किया. जिसमें संवाददाताओं के द्वारा जमीन सर्वे को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि जमीन सर्वे से किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है. जिनके पास जमीन के दस्तावेज नहीं है या किसी कारणवश खो गया है. उन्हें भरपूर समय दिया जायेगा कि वह अपने जमीन से जुड़े दस्तावेज को अधिकारियों को सुपुर्द करें. इसके अलावा उन्होंने अंचल कार्यालय में तैनात अंचलाधिकारी के बारे में भी विस्तार से बातचीत की. कहा कि जिन अंचल में तैनात अंचलाधिकारी की कार्यप्रणाली संतोषप्रद नहीं होगी उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. साथ ही ऐसे अंचल जहां पर कार्य बड़ी धीमी गति से चल रहा है. वहां पर अतिरिक्त अंचलाधिकारी की तैनाती भी की जायेगी. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार ऐसा कोई भी कदम नहीं उठायेगी, जिससे आम जनों को परेशानी हो. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह जमीन सर्वे में जरूर हिस्सा लें और अपने जमीन से जुड़े सभी मामले सर्व कर्मियों को बतायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें